भीलवाड़ा/भ्रष्टाचारनिरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भीलवाड़ा के ग्राम सेवा सहकारी समिति के प्रशासक को 25,000 रूपये और बांसवाडा के नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक को 10,000 रूपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। भीलवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौभाग सिंह ने बताया कि जिले के ग्राम सेवा सहकारी समिति के प्रशासक नितिन पारीक को परिवादी देवीलाल से 25000 रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी प्रशासक नितिन पारीक ने समिति की ओर से परिवादी देवीलाल के पिता की मौत के बाद नियमानुसार दी जाने वाली मुआवजा राशि 50,000 रुपये रिलीज करने के एवज में 25,000 रूपये की रिश्वत की मांग की थी। ब्यूरो के एक दल ने बांसवाड़ा जिले के नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक जाहिद को परिवादी खोजेमा से 10,000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी निरीक्षक जाहिद ने परिवादी खोजेमा से पुराने मकान में मरम्मत कार्य को अवैध तथा बिना स्वीकृति के होने पर रूकवाने की धमकी दी और काम चालू करने के लिये 25 हजार रूपये की मांग की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को परिवादी से 10000 रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनो आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।