दुकान बंद करने से रोकने के लिए लाल मिर्च पाउडर का किया उपयोग

नई दिल्ली| नागरिकता संशोधन कानून  और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर  के विरोध में आज भारत बंद  का आह्वान किया है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं पुणे में विरोध प्रदर्शन कर रहे 250 लोगों को अब तक पुलिस हिरासत में ले चुकी है। बिहार के सीतामढ़ी में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में बुलाए गए भारत बंद के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई, जिसमें 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि बहुजन क्रांति मोर्चा के इस भारत बंद को एनआरसी-सीएए का विरोध करने वाले अन्य संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है। वहीं, दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है।


महाराष्ट्र के यवतमाल में एक दुकानदार कई संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ आंदोलनकारियों को आज अपनी दुकान बंद करने से रोकने के लिए लाल मिर्च पाउडर का उपयोग करता है।